हापुड़ लाठीचार्ज : बार काउंसिल के आह्वान पर वकीलों ने किया पुतला दहन, सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

सुल्तानपुर, अमृत विचार। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के मामले में अधिवक्ताओं ने आर-पार का संघर्ष छेड़ दिया है। प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर मंगलवार को जिले के अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय व महासचिव आतमणि मिश्र की अगुवाई मे हापुड़ की घटना से आक्रोशित पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। वकीलों ने उप जिलाधिकारी सीपी पाठक को मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में संगठन की मांग है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए ,हापुड़ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तत्काल तबादला किया जाए, बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज व महिला वकीलों की पिटाई के दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो और घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाए साथ ही प्रदेश के अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए झूठे व मनगढ़ंत मुकदमों को वापस लिया जाए।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद पांडे ने कहा कि बार काउंसिल ने हापुड़ मामले को लेकर मंगलवार को शांति मार्च, ज्ञापन व पुतला दहन का निर्देश दिया था। अधिवक्ता हापुड़ कांड को लेकर काफी आक्रोश में है शीघ्र ही अधिवक्ताओं की मांग का उचित निस्तारण नही हुआ तो आन्दोलन चलता रहेगा। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्याभूषण , पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, नरोत्तम शुक्ल, नरेंद्र बहादुर सिंह, महेंद्र प्रसाद शर्मा, अरुण उपाध्याय, वीरेंद्र चतुर्वेदी, राय साहब सिंह, करुणाशंकर दूबे, सिद्दार्थ मिश्र, कुलदीप चतुर्वेदी, शिवा पांडेय, कपिल पांडेय, जनार्दन तिवारी, ऐजाज अहमद, जयंत मिश्र, सुरेश तिवारी ,हरिराम चतुर्वेदी ,जितेन्द्र मिश्र, अरुण पांडेय समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें -CM योगी ने 94 शिक्षकों को दिए राज्य पुरस्कार, कहा - ट्रेड यूनियन की तरह मत करिये काम