कासगंज: तकादा कर लौट रहे मुनीम से 5.30 लाख रुपये की लूट, बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

मौके पर पहुंचे एएसपी, सीओ सदर, मची हुई है खलबली

कासगंज: तकादा कर लौट रहे मुनीम से 5.30 लाख रुपये की लूट, बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

कासगंज, अमृत विचार: सोरों से तकादा कर ई रिक्शा लौट रहे कासगंज के व्यापारी के मुनीम से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 5.30 लाख रुपये की नगदी का बैग लूट लिया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची है। एएसपी, सीओ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। इस घटना के बाद में क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और आसपास लोगों में दहशत का माहौल है।

शहर के इंडियन टुबैको कम्पनी के डीलर का मुनीम गोविंद फर्म का तकादा करने सोरों आया था। रात लगभग सात बजे वह ई रिक्शा से पांच लाख का तकादा लेकर कासगंज वापस लौट रहा था। जब वह कासगज सोरों मार्ग पर एआरटीओ ऑफिस के समीप थे कि तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने चलते ई रिक्शा का हेंडिल मोड़कर रिक्शा को अनियंत्रित कर दिया, जिससे चालक ने ई रिक्शा रोक लिया तभी पीछे बैठे मुनीम गोविंद के हाथ मे लगा नगदी का बैग बदमाश लूट कर के गए।

ई रिक्शा चालक अभिषेक और मुनीम चीखे चिल्लाए लोग मौके तक पहुंचते तब तक बदमाश आंखों से ओझिल हो चुके थे। घटना की जानकारी कोतवाली एवं डायल 112 को दी गई ।

लूट की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर डीके त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ अजीत सिंह मौके पर पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षण किया है। मुनीम एवं ई रिक्शा चालक से पूंछतांछ की है। घटना की जानकारी पर फर्म स्वामी एवं शहर से व्यापारी सोरों कोतवाली पहुंच गए थे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। ई रिक्शा चालक और मुनीम से पूंछतांछ की जा रही है। घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।- अजीत सिंह, सीओ सदर

व्यापारी के मुनीम से 5.30 रुपए लाख की लूट की घटना सामने आई है। खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के अलावा सर्विलांस व एसओजी टीम को लगाया गया है।- सौरभ दीक्षित, एसपी

ये भी पढ़ें - कासगंज: स्कूल में घुसकर शिक्षामित्र के पति ने किया बवाल, उपस्थिति रजिस्टर फाड़ फेंका

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया