बरेली: किसान के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात समेत मोबाइल फोन लेकर फरार
बरेली, अमृत विचार। बीती रात चोरों ने एक किसान के घर को अपना निशाना बना लिया। किसान के घर से लाखों रुपए की ज्वेलरी समेत मोबाइल फोन चोर चुरा कर ले गए। सुबह जब परिवार के लोगों की आंख खुली तो उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मुआयना कर चली गई है। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
भुता थाना क्षेत्र के गांव गजनेरा में रहने वाले सफी अहमद पुत्र मदार बक्श ने बताया कि बीती रात उनका सारा परिवार सो रहा था। इस दौरान उनके घर में घुसे अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का सामान व नकदी चुरा ली। सुबह जब परिवार के लोगों ने उठकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। देखने के बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तुरंत ही इसकी सूचना भुता पुलिस को दी गई। चोर उनके घर में रखें मोबाइल फोन भी ले गए।
घर से कुछ दूरी पर चोर ने खंगाला बक्सा व अन्य सामान
सफी अहमद के घर में चोरी करने के बाद चोर घर से कुछ दूर पर सामान को लेकर गए। वहां पर बैठकर आराम से बक्शा आदि खंगाला गया। उसके बाद मतलब का सामान लेकर चोर चले गए और खाली बक्सा वगैरा उसी स्थान पर छोड़ गए।
ये भी पढ़ें- झारखंड: डुमरी उपचुनाव के AIMIM उम्मीदवार पर ‘पाकिस्तान समर्थक’ नारेबाजी को लेकर मामला दर्ज