प्रयागराज : समाधान दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी, गैरहाजिर लेखपाल का रोका वेतन
.jpg)
थरवई/प्रयागराज, अमृत विचार। शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर थरवई थाने पहुंचे जिलाधिकारी संजय खत्री व एसपी गंगानगर अभिषेक भारती ने मौके पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुना। मौके पर दो मामले का निस्तारण भी कराया। इस दौरान अनुपस्थित लेखपाल का वेतन रोकने का निर्देश एसडीएम सौराव को दिया।
समाधान दिवस में शनिवार को कुल 11 प्रार्थना पत्र फरियादियों ने दिया। डीएम ने जनसुनवाई के दौरान जन शिकायतो का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी संजय खत्री ने मौके पर फरियाद लेकर आये लोगो की समस्याओ का निस्तारण भी किया। मौजूद अधिकारियों से लेखपाल की जानकारी ली। इस दौरान नदारद रहे लेखपाल का वेतन रोकने का निर्देश एसडीएम को दिया। जिलाधिकारी के इस् निर्देश से अधिकारी सकते मे आ गये। इस मौके पर एसपी गंगानगर अभिषेक भारती, एसडीएम फूलपुर सौरभ भट्ट, एसडीएम मुख्यालय निखिल राजपूत, एसीपी थरवई जंग बहादुर यादव मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -CM Yogi पहुंचे वाराणसी, G-20 मेहमानों संग भोज में होंगे शामिल