रुद्रपुर: ठगी पीड़ित जमाकर्ता संगठन ने किया प्रदर्शन
प्रशासन पर लगाया अनदेखी करने का आरोप

डीएम को ज्ञापन सौंपकर बड्स एक्ट के तहत सर्वे करने की मांग
रुद्रपुर, अमृत विचार। ठगी पीड़ितों का सर्वे नहीं करने पर ठगी पीड़ित जमाकर्ता संगठन ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप था कि वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने बड्स एक्ट लागू किया था। जिसके तहत जिला प्रशासन को सर्वे करवाकर पीड़ितों की धनराशि का आकलन करना था।
जिसके बाद पीड़ितों की रकम को वापस करने का प्रावधान था। आरोप था कि कई बार शिकायती पत्र देने के बाद भी जनपद में सर्वे का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
सोमवार को डीएम को सौंपा ज्ञापन में पीड़ितों ने कहा कि देश-प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों ने चिटफंड कंपनियों, फाइनेंस कंपनियों और बीमा पॉलिसियों में अपना पैसा जमा किया था। मगर केंद्र सरकार ने ऐसी कंपनियों को बंद कर वर्ष 2019 में बड्स एक्ट लागू किया था।
जिसके तहत प्रदेश सरकार को आदेशित किया था कि सक्षम अधिकारी द्वारा सर्वे करवाकर ठगी का शिकार या जमाकर्ताओं की जमा राशि का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर 180 दिनों के भीतर सभी जमाकर्ताओं का पैसा वापस किया जाएगा।
आरोप था कि भारत सरकार का शासनादेश कई प्रदेश में लागू हो चुका है। मगर ऊधमसिंह नगर में अभी तक सर्वे का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। जिसको लेकर कई बार डीएम को ज्ञापन देकर सर्वे शुरू कराने की मांग उठाई जा चुकी है। बावजूद अभी तक सक्षम अधिकारी तक नियुक्त नहीं किया गया।
उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिला संयोजक प्रभारी ओएस भाष्कर, तौफिक अहमद, रणजीत राय, चंद्रपाल, भजन सिंह, रामकिशोर सिंह, भूपाल सिंह, प्रदीप कुमार, राकिब हुसैन आदि मौजूद रहे।