रुद्रपुर: पुलिस ने की अनदेखी, सीएम पोर्टल पर लगाई गुहार

रुद्रपुर, अमृत विचार। 28 जुलाई की रात को बाइक सवार बदमाशों द्वारा व्यक्ति को घायल कर मोबाइल लूटने की शिकायत को अनदेखा करने पर पीड़िता ने सीएम पोर्टल पर न्याय की गुहार लगाई है।
पहाड़गंज निवासी प्रकाश कुमार ने बताया कि 28 जुलाई की रात को वह काशीपुर रोड स्थित एक अस्पताल गया था और रात 10 बजे ई रिक्शा पर बैठकर घर जा रहा था कि अचानक बाइक सवारों ने उसके हाथ से मोबाइल लूट लिया। विरोध किया तो बाइक सवारों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गए।
पीड़ित का कहना है कि निजी अस्पताल में उपचार कराने के बाद जब रंपुरा चौकी पुलिस को घटना के साक्ष्य के साथ शिकायती पत्र दिया गया तो पुलिस ने शिकायती पत्र को नजरअंदाज कर दिया। कई बार चक्कर काटने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।