हल्द्वानी: सरहद से शहर की गलियों तक चौकसी, चप्पे-चप्पे पर नजर

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने सरहद से लेकर शहर की गलियों तक सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और सरहद में दाखिल होने वाले हर संदिग्ध की तलाशी ली गई। रेलवे, बस और टैक्सी स्टैंड पर डॉग और बम स्क्वाड ने मोर्चा संभाला।
आईजी डॉ.निलेश आनंद भरणे ने बताया कि पूरे कुमाऊं में पुलिस की सर्तक कर दिया गया है। खास तौर पर सरहदी इलाकों में कड़ी चौकसी के निर्देश दिए गए हैं। स्पष्ट कर दिया है कि इस काम में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस से पहले कुमाऊं के हर जिले की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
इसी तरह एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर नैनीताल जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया। हल्द्वानी में एसपी सिटी हरबंस सिंह खुद सड़क पर उतरे। सभी सार्वजनिक स्थलों, सराय, होटल, धर्मशाला, सिनेमाहाल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, लॉज, साइबर कैफे और भीड-भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए होटलों, रिसोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों में बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वाड की टीम के साथ चेकिंग की गई। एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेन्द्र सिंह धौनी, सीओ लालकुआं संगीता, सीओ भवाली नितिन लोहनी, सीओ रामगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थानों ने अपने अपने थाना और चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।