रामनगर: जलसंस्थान कर्मी के साथ मारपीट पर भड़का कर्मचारी शिक्षक संगठन

रामनगर, अमृत विचार। जल संस्थान कर्मचारी हेमंत कुमार के साथ मारपीट प्रकरण व उनकी कार को पेट्रोल डाल जलाने का प्रयास करने पर कर्मचारी शिक्षक संगठन भड़क उठा है।
दोषियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर कर्मचारी शिक्षक संगठन ने नाराजगी व्यक्त की है।इस संबंध में उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के शिष्ट मंडल ने कोतवाल अरुण सैनी से भेंट कर वास्तविक दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।कोतवाल ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इससे पहले शिष्टमंडल ने बल्दियापडाव पंप पर जाकर पीड़ित हेमंत कुमार, अन्य कार्मिकों व विभागीय अधिकारियों से भेंट कर बातचीत की। जलसंस्थान के चीफ इंजीनियर मनोज गंगवार से बातचीत कर मांग की गई कि तत्काल पंप स्थल बल्दियापड़ाव पर सी सी टी वी कैमरे लगवाए जाएं,उन्होंने बताया कि लगवाए जा रहे हैं। शिष्टमंडल में कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवेंदु मठपाल,संगठन मंत्री सोमपाल, हरीश पपने, पुरन चंद्र जोशी,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला,प्रकाश पांडे,हेमंत कुमार,प्रमोद कुमार, नंद राम आर्य,रामू मौजूद रहे।