WhatsApp जल्द लाने वाला ये धांसू फीचर, एक ही ऐप में खोल सकेंगे कई अकाउंट

WhatsApp जल्द लाने वाला ये धांसू फीचर, एक ही ऐप में खोल सकेंगे कई अकाउंट

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट लाता रहता है। ऐसे में अब वॉट्सऐप मल्टी अकाउंट लॉगिन फीचर पर काम कर रहा है। बता दें इस फीचर के तहत आप एक से ज्यादा अकाउंट एक ही ऐप में खोल पाएंगे। इसके लिए आपको एक से दूसरे अकाउंट में जाने के लिए बस इसे स्विच करना होगा। इस तरह का फीचर मेटा ने इंस्टाग्राम में पहले से दिया हुआ है। 

बता दें मल्टी अकाउंट लॉगिन फीचर के आने से आपको फोन में parallel Space ऐप्स को रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने साझा की है।

फिलहाल ये फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। आने वाले दिनों में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट करेगी। अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए फीचर सबसे पहले पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल करना होगा। बता दें नए अकाउंट को जोड़ने के लिए आपको सेटिंग में जाकर क्यूआर कोड बटन के बगल में एरो आइकन पर टैप करना होगा। यहां से आप अकाउंट को ऐड कर पाएंगे। एक बार अकाउंट ऐड हो जाने पर ये आपके डिवाइस पर तब तक लॉगिन रहेगा जबतक आप इसे लॉगआउट नहीं करते। यानि जब आप अकाउंट्स को स्विच करेंगे तो आपको बार-बार लॉगिन की जरूरत नहीं होगी।

बता दें ये नया फीचर लोगों को उनकी निजी चैट, काम की बातचीत और अन्य चैट को एक ऐप में रखने में मदद करता है। नया फीचर सूचनाओं के साथ-साथ आपकी बातचीत को भी अलग रखता है। साथ ही आपको विभिन्न उपकरणों या समानांतर ऐप्स की जरूरत भी नहीं होती। जो लोग एक से ज्यादा अकाउंट चलाते हैं उनके लिए ये फीचर बड़े काम का रहने वाला है। 

ये भी पढ़ें- Gmail लाया यूजर्स के लिए नया फीचर, अब अपनी भाषा में करें टाइप