अयोध्या: गुप्तारघाट पर बनेगा ओपन एयर थियेटर, जन सुविधाओं का भी होगा विकास

अयोध्या: गुप्तारघाट पर बनेगा ओपन एयर थियेटर, जन सुविधाओं का भी होगा विकास

अयोध्या,अमृत विचार। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जल समाधि स्थल गुप्तारघाट को अयोध्या से जोड़ने के साथ इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए शासन ने योजनाओं की शृंखला शुरू की है। अगले चरण में गुप्तारघाट पर ओपन एयर थियेटर का निर्माण कराया जाना है तथा पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उच्च गुणवत्ता की जन सुविधाओं का विकास किया जाना है।

जिसका जिम्मा शासन ने यूपीपीसीएल को सौंपा है। यूपीपीसीएल ने 11 करोड़ 60 लाख लागत की इस परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। पौराणिक मान्यता के मुताबिक गुप्तारघाट स्थित सरयू में श्रीराम ने जल समाधि ली थी। हिन्दुओं की आस्था और श्रद्धा के इस केंद्र पर पौराणिक रामायण युगीन संस्कृति को जीवंत करती मठ-मंदिरों की शृंखला है।

घाट के बगल राम जानकी मंदिर, पुराना चरण पादुका मंदिर, नरसिह मंदिर तथा हनुमान मंदिर आदि स्थापित है। 19 वीं सदी में राजा दर्शन सिंह ने इसका नवनिर्माण कराया था। रामनगरी अयोध्या को वैश्विक पर्यटन नगरी बनाने में जुटी सरकार गुप्तारघाट को पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद में जुटी है।

परियोजना के तहत दो चरणों में चौड़ी सड़कों समेत गुप्तारघाट के बगल पार्क का निर्माण कराया गया है। घाट स्थित बंधे को फोरलेन सड़क का स्वरूप दिया जा रहा है तथा इसी घाट से लग्जरी क्रूज के संचालन की योजना पर काम चल रहा है। गुप्तारघाट क्षेत्र के विकास के लिए तीसरे चरण में 11 करोड़ 60 लाख 34 हजार रूपये की लागत की परियोजना को स्वीकृत किया गया है।

विकास के तीसरे चरण में महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास स्थित क्षेत्र में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की ओर से ओपन एयर थियेटर का निर्माण कराया जाएगा तथा क्षेत्र में आधुनिक जन सुविधाओं का विकास होगा।  योजना के तहत क्षेत्र को रामयनयुगीन पत्रों की झांकियों से सजाया जाएगा। राम दरबार से लेकर जल समाधि तक को प्रदर्शित किया जाएगा।   

यूपीपीसीएल के अयोध्या इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्तारघाट के विकास के तीसरे चरण को पूरा करने की मियाद छह माह तय की गई है। परियोजना पर 1160.34 लाख रूपये का व्यय आएगा। परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।  

फेज 2 के पुनरीक्षित लागत को शासन की मंजूरी

गुप्तारघाट क्षेत्र के विकास के दूसरे चरण के लिए शासन ने पुनरीक्षित लागत को वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। 10 अगस्त को मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक को जारी पत्र में शासन के संयुक्त सचिव अरुणेश द्विवेदी का कहना है कि 3 दिसंबर 2021 को शासनादेश के तहत गुप्तारघाट में जनसुविधाओं के विकास कार्य के फेज 2 के लिए 313.03 लाख की धनराशि स्वीकृति की गई थी।

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 19 मई 23 और मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक की परियोजना मूल्यांकन समिति ने 12 जून 23 को पत्र भेजकर फेज 2 के विकास के लिए पुनरीक्षित मूल्यांकन लागत 329.80 लाख स्वीकृत किये जाने का अनुरोध किया गया था।  जिसको शासन ने स्वीकृत करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 16.77 लाख अवशेष धनराशि के व्यय की स्वीकृति प्रदान की है। इस धनराशि का केवल संबंधित मद में ही उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पाठशाला में खेती की बेहतर तकनीक सीख रहे अन्नदाता