‘भारत छोड़ो दिवस’ पर हम भाजपा से दिल्ली छुड़वाने की कसम लेते हैं : CM ममता 

‘भारत छोड़ो दिवस’ पर हम भाजपा से दिल्ली छुड़वाने की कसम लेते हैं : CM ममता 

झारग्राम (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के आदिवासी संकट का सामना कर रहे हैं और उनकी तकलीफें सुनने वाला कोई नहीं है।

झारग्राम के तीन दिवसीय प्रशासनिक दौरे पर आयीं बनर्जी ने पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति से निपटने में असफल रहने को लेकर भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और दुनिया भर के लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को देश छोड़ देना चाहिए। बनर्जी ने कहा, ‘‘मणिपुर में आदिवासी संकट का सामना कर रहे हैं।

उनकी तकलीफें सुनने वाला कोई नहीं है। भारत में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है और केन्द्र को कोई फर्क नहीं पड़ता है। भारत छोड़ो दिवस पर हम भाजपा से भारत छुड़वाने की कसम लेते हैं।’’

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा एक गैर-शिक्षाविद को एक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किए जाने का संदर्भ देते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘राज्यपाल का पद संवैधानिक है और इसकी संवैधानिक सीमाएं हैं।’’ केन्द्र पर राज्य के हिस्से का धन जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, ‘‘हम केन्द्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को नजरअंदाज किए जाने के खिलाफ लड़ेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - भाजपा की महिला सांसदों ने की लोकसभा अध्यक्ष से राहुल गांधी की शिकायत 

ताजा समाचार

Kanpur: पांचों अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में लगा टनल वेंटिलेशन सिस्टम, टनल के अंदर पर्याप्त वायु प्रवाह बनाए रखेगा, तापमान को भी रखेगा सामान्य
कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड पर कोर्ट के फैसले को हिंदू संगठनों ने बताया ऐतिहासिक
कानपुर में मुर्गा कारोबारी से हिस्ट्रीशीटर व उसके भतीजे ने की 90 हजार की वसूली: आरोपियों ने कर्मचारी से भी की मारपीट
कासगंज: ऑनलाइन ट्रेडिंग का खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश, प्रधानमंत्री से की ये मांग
शाहजहांपुर: तहसील परिसर में टंकी पर चढ़ी महिला, बोली- समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कूद जाऊंगी
म्यांमार ने 6,000 से अधिक कैदियों को किया रिहा, जेल में बंद सैकड़ों को माफी मिली