मुरादाबाद: चारा लेने गई दो बच्चियां रामगंगा नदी में डूबी, नहीं मिले शव

मुरादाबाद/कुंदरकी/अमृत विचार। मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव जैतवाड़ा में उस समय हडंकंप मच गया, जब गांव की ही दो बच्चियां नदी में डूब गई। गांव के लोगों को सूचना मिली की चारा लेने गई दो किशोरियां पैर फिसलने से नदी में गिर गई और गहर पानी में डूब गई। बच्चियां के डूबने की सूचना …
मुरादाबाद/कुंदरकी/अमृत विचार। मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव जैतवाड़ा में उस समय हडंकंप मच गया, जब गांव की ही दो बच्चियां नदी में डूब गई। गांव के लोगों को सूचना मिली की चारा लेने गई दो किशोरियां पैर फिसलने से नदी में गिर गई और गहर पानी में डूब गई। बच्चियां के डूबने की सूचना मिलते ही गांव के लोग किशोरियों की तलाश में नदी में कूद पड़े। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही एनडीआरएफ की टीम को बुलवाकर बच्चियां की तलाश करना शुरू कर दी। देर रात तक बच्चियों की तलाश की जा रही थी।
थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव जैतवाड़ा स्थित रामगंगा व गागन नदी का जलस्तर इस समय बड़ा हुआ है। बताया गया कि मंगलवार की सुबह गांव जैतवाड़ा की रहने वाले शिवानी (10) व रूपा (8) पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी। चारा काटने के बाद दोनों सहेलियां नदी किनारे पानी में हाथ धोने लगी। तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों नदी में गिर गई। देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में डूब गई। चीख सुनकर मौके मौजूद लोग बच्चियों को बचाने के प्रयास में नदी में कूद पड़े। ग्रामीणों ने शिवानी और रूपा की काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल।
इसके बाद लोगों ने पुलिस को बच्चियों के डूबने की सूचना दी। सूचना मिलते ही कुंदरकी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों बच्चियों के परिजन में नदी किनारे आ गए और रोने-बिलखने लगे। पुलिस ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को सूचना देकर बुला लिया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबी बच्चियों की तलाश करना शुरू कर दी। जानकारी मिलने पर एसडीएम बिलारी प्रबुद्ध कुमार, सीओ महेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष सदींप कुमार भी मौके पर पहुंच गए। कई घंटों पर नदी में डूबी शिवानी और रूपा की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। देर रात तक टीम बच्चियों की तलाश में जुटी थी। जबकि बच्चियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ था।