रामनगर: राज्य में हाईस्कूल व इंटर की सुधार परीक्षा प्रारम्भ

रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। परीक्षा 12 अगस्त तक चलेगी।
सोमवार को बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने बताया कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 13 हजार से अधिक छात्र व इंटरमीडिएट में दस हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि सभी जिलो के विभिन्न जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पहले दिन इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा 487 विद्यार्थियों ने दी, जबकि 27 ने परीक्षा छोड़ी। इंटर में संस्कृत विषय की परीक्ष 179 बच्चों ने परीक्षा दी, 11 विद्यार्थी परीक्षा देने आए नहीं। इंटरमीडिएट की कृषि हिंदी की परीक्षा तीन विद्यार्थियों ने दी। इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 1511 विद्यार्थी शामिल हुए।
90 प्रतिभागियों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं हाईस्कूल में हिंदी विषय की परीक्षा में 916 छात्रों ने परीक्षा दी। 72 विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल सुरक्षा परीक्षा 12 अगस्त तक चलेगी। बताया कि हाईस्कूल में दो विषय में अनुत्तीर्ण या नंबर कम आने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं इंटर में एक विषय में पंजीकृत विद्यार्थी परीक्षा देंगे।