एडीजी ने लगाई दो जिलों के सीओ की क्लास, तय होगी जवाबदेही

हल्द्वानी, अमृत विचार : बिगड़ती कानून व्यवस्था और पुलिस क्षेत्राधिकारियों के काम की समीक्षा करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ.वी मुरुगेशन हल्द्वानी पहुंचे। यहां उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली स्थित सभागार में दो जिलों के क्षेत्राधिकारियों के काम की समीक्षा की और काम में लापरवाही बरतने वालों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो काम नहीं करेगा उसकी जवाबदेही तय होगी।
नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले के क्षेत्राकारियों से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से अपराधों और विवेचनाओं का अनावरण करें। एनडीपीएस एक्ट के मामलों में संपत्ति जब्त की जाए। सभी क्षेत्राधिकारियों के सर्किट में हुए विशेष अपराधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा, सभी क्षेत्राधिकारी संवेदनशील होकर काम करें, जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरे। केस डायरी का अवलोकन करें। नियमित रूप से अर्दली रूम लेकर अधीनस्थों को दिए दायित्वों का सफल निष्पादन करें।
अपने अधीनस्थ थानों का निरीक्षण करें और अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। विभागीय कार्यवाही और प्रारंभिक जांचों को समय के भीतर पूरा करें अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने क्राइम ड्राइव अभियान की भी समीक्षा करते वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित करने की बात कही। इस दौरान आईजी रिधिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र समेत नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के सभी अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।