गोंडा : आईएसआई एजेंट अरशद उर्फ मुकीम को लेकर उसके घर पहुंची एटीएस, परिजनों से की पूछताछ

अमृत विचार, गोंडा । पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले अरशद उर्फ मुकीम को लेकर यूपी एटीएस की टीम शनिवार को उसके पैतृक गांव पहुंची। एटीएस की टीम ने मुकीम और उसके परिजनों का आमना-सामना कराया तथा बंद कमरे में 40 मिनट तक गहन पूछताछ की। पूछताछ के बाद एटीएस की टीम मुकीम को लेकर वापस लखनऊ लौट गई है।
तरबगंज थाना क्षेत्र के दीनपुरवा के रहने वाले अरशद उर्फ मुकीम को पुलिस ने बीते 27 जुलाई को हिरासत में लिया था। मुकीम पर पाकिस्तानी खुफिया इकाई आईएसआई के लिए काम करने का आरोप है। मुकीम का पड़ोसी मोहम्मद रईस और उसके दो अन्य साथी सलमान तथा अरमान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए सभी आरोपी मुंबई में रहते थे और वहीं से यह आईएसआई के संपर्क में आए थे।
रईस से हुई पूछताछ में ही अरशद उर्फ मुकीम का नाम सामने आया था। इसके बाद एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। अदालत से रिमांड मिलने के बाद शनिवार को एटीएस की टीम अरशद उर्फ मुकीम को लेकर तरबगंज के दीनपुरवा स्थित उसके घर पहुंची और परिजनों से उसका आमना सामना कराया। एटीएस की पांच सदस्यीय टीम ने मुकीम की पत्नी, उसकी मां शाहिदा व छोटे भाई मुबीन से पूछताछ की। एटीएस के अधिकारी करीब 40 मिनट तक उसके घर पर रहे और मुकीम के मुंबई रहने से लेकर गांव आने तक की गतिविधियों के बारे में सवाल जवाब करते रहे। इस दौरान एटीएस के कमांडो उसकी घर की सुरक्षा में तैनात रहे। स्थानीय पुलिस को भी पूछताछ से दूर रखा गया।
पूछताछ के बाद अरशद उर्फ मुकीम को लेकर एटीएस की टीम वापस लखनऊ लौट गयी। एटीएस के जाने के बाद मुख्य की मां शाहिदा ने बताया कि निर्दोष मिलने पर अधिकारियों ने उसके बेटे को छोड़ने का भरोसा दिया है।
चार भाइयों में तीसरे नंबर पर है मुकीम
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने के आरोप में पकड़ा गया अरशद उर्फ मुकीम चार भाइयों में तीसरे नंबर पर है। उसके दो बड़े भाई जमील और वकील मुंबई में रहते है। मुकीम भी उन्ही के साथ मुंबई में ही रहता था। सबसे छोटा भाई मुबीन अपनी मां शाहिदा के साथ गांव पर ही रहता है। उसके पिता मोहम्मद अहमद उर्फ पप्पू की 6 साल पहले मौत हो चुकी है।
मुंबई में रहने के दौरान ही मुकीम आईएसआई के संपर्क में आया और एजेंट बन गया और अपने गांव के ही रहने वाले मोहम्मद रईस के साथ मिलकर काम करने लगा। एटीएस ने जब रईस को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो मुकीम के साथ मुंबई में रहने वाले अरमान व वजीरगंज के धनेश्वरपुर के रहने वाले सलमान का नाम सामने आया। रईस ,अरमान व सलमान को एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : 508 स्टेशनों के पुनर्विकास में प्रयागराज जंक्शन को मिला सबसे बड़ा बजट