प्रयागराज : 508 स्टेशनों के पुनर्विकास में प्रयागराज जंक्शन को मिला सबसे बड़ा बजट

प्रयागराज : 508 स्टेशनों के पुनर्विकास में प्रयागराज जंक्शन को मिला सबसे बड़ा बजट

अमृत विचार, प्रयागराज । महाकुम्भ 2025 से पहले रेल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार का अथक प्रयास रंग ला रहा है। लगातार किये जा रहे प्रयासों में इस बार भी प्रयागराज जंक्शन को सबसे बड़ा बजट प्रस्तावित किया गया है। 508 रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों में प्रयागराज को सबसे बड़ा बजट दिया गया है। इन विकास कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हांथो रविवार को किया जायेगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में दिन भर लगे रहे।

बतादें कि देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का शिलान्यास छह अगस्त को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसमें प्रयागराज जंक्शन भी शामिल है। इन सभी स्टेशनों में पुनर्विकास कार्य की सबसे ज्यादा खर्च प्रयागराज जंक्शन का दर्शाया गया है। प्रयागराज जंक्शन का कुल 960 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किये जाने का बजट पारित किया गया है। शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शिलान्यास कार्यक्रम की डीआरएम हिमांशु बडोनी ने रूपरेखा प्रस्तुत किया है।

डीआरएम के मुताबिक जंक्शन का पुनर्विकास प्रयागराज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पद्म पुरस्कार विजेता व खेल पुरस्कार से सम्मानित व तमाम सकूल के बच्चों को आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : पूर्णेश मोदी ने रामलला से मांगी राहुल गांधी से लड़ने की ताकत