किच्छा: मानसिक रूप से कमजोर छात्रा गायब 

किच्छा: मानसिक रूप से कमजोर छात्रा गायब 

किच्छा, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 9 की छात्रा लापता हो गई। जानकारी के अनुसार नगर के रजा मस्जिद, वार्ड नंबर 8, किच्छा निवासी राकेश ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री प्रियंका बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे घर से निकट से अचानक गायब हो गई।

परिजनों द्वारा देर रात तक उसकी काफी खोजबीन की गई, परंतु कोई सुराग नहीं लगा। राकेश ने बताया कि उसकी पुत्री दिमागी रूप से कमजोर है। पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।