बरेली: गलत खातों में कैसे पहुंचे 20 लाख रुपये?, डीसी को देना होगा जवाब
मझगवां ब्लाक के सीएलएफ को 56 की जगह 77 लाख रुपये का भुगतान करने का मामला

DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना के तहत ब्लाक मझगवां के सीएलएफ भारत माता के 51 समूहों के खाते में 56 लाख की जगह 77 लाख रुपये भेजने का मामला सोमवार को अमृत विचार ने प्रकाशित होने पर सीडीओ ने इसका संज्ञान लिया है।
सीडीओ ने डीसी एनआरएलएम को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। उनसे पूछा गया है कि रुपये भेजने में किस स्तर पर चूक हुई है, इसका पता चलने पर विभाग में खलबली मची है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में योजना के तहत 15 ब्लाकों के लिए 25 जुलाई को 39.24 करोड़ रुपये की धनराशि ग्राम संगठनों और सीएलएफ के खातों में ट्रांसफर की गई थी।
सीएलएफ के माध्यम से यह पैसा समूहों को उनके किए गए कार्यों के बदले दिया जाना था लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की साठगांठ से शेरगढ़ के 19 समूहों के 20.90 लाख रुपये भी मझगंवा ब्लाॅक के सीएलएफ के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए थे। इस प्रकरण को लेकर सोमवार को विकास भवन में चर्चा इस बात को लेकर रही कि अगर पिछले तीन महीने का रिकार्ड चेक कराया गया तो बड़े पैमाने पर गोलमाल उजागर होना तय है।
यह भी पढ़ें- बरेली: डाक विभाग में सिर्फ 200 रुपये में खुलेंगे प्रीमियम खाते, मिलेंगी कई सुविधाएं