बरेली: डाक विभाग में सिर्फ 200 रुपये में खुलेंगे प्रीमियम खाते, मिलेंगी कई सुविधाएं

बरेली: डाक विभाग में सिर्फ 200 रुपये में खुलेंगे प्रीमियम खाते, मिलेंगी कई सुविधाएं

बरेली, अमृत विचार। डाक विभाग में प्रीमियम खाते सिर्फ 200 रुपये में खुलेंगे। इसमें से 175 रुपये खाते से कट जाएंगे। इसमें खाताधारकों को जमा और निकासी समेत कई सुविधाएं दी जाएंगी। मंडल के बरेली और पीलीभीत में 1500 से ज्यादा प्रीमियम खाते खुलवाने का लक्ष्य है।

इन खातों में उपभोक्ताओं को नेट बैंकिंग, पासबुक, चेकबुक समेत अन्य योजनाओं के तहत रुपये जमा करने की सुविधा घर बैठे दी जाएगी। प्रवर डाक अधीक्षक अमित दत्त ने बताया कि प्रीमियम खाते आधार कार्ड से खुलवाए जा सकते हैं। इसके लिए विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-  बरेली: बीडीए ने की कार्रवाई, 30 बीघा में बन रहीं तीन अवैध काॅलोनियां को किया ध्वस्त