बरेली: सम्मान निधि से वंचित 56 हजार किसानों को मिला योजना का लाभ, खातों में जल्द पहुंचेगी धनराशि
18 हजार के खातों में पहुंची 14वीं किस्त, 38 हजार के खातों में जल्द पहुंचेगी धनराशि
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। किसान सम्मान निधि से वंचित जिले 56 हजार किसानों को भी इस बार 14वीं किस्त जारी होने पर योजना का लाभ मिला है। पिछली बार जब 13वीं किस्त जारी हुई थी तो पात्रा के बावजूद अभिलेखों में कमी की वजह से इनके खातों में धनराशि नहीं आई थी।
वंचित किसानों को भी सम्मान निधि का लाभ मिल सके इसके लिए कृषि विभाग ने राजस्व विभाग की मदद से गांव-गांव शिविर लगाकर किसानों के अभिलेखों में कमी को दूर किया। इससे उन्हें इस बार योजना का लाभ मिल सका।
कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में करीब पांच लाख किसान हैं। अप्रैल में जब केंद्र सरकार ने सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी की तो 3.69 लाख किसानों को ही लाभ मिला था। 56 हजार किसान इससे वंचित रह गए थे। इनमें किसी का ई-केवाईसी नहीं था या अन्य कमियों की वजह से इन्हें पात्र होने के बाद भी सम्मान निधि नहीं मिल रही थी।
इन कमियों को दूर करने के लिए कृषि विभाग ने अभियान चलाया। इसी का नतीजा रहा कि जब 14वीं किस्त जारी हुई तो 56 हजार किसान बढ़ गए। इनमें करीब 18 हजार के खाते में दो-दो हजार रुपये पहुंच गए हैं। अफसरों का दावा है कि बाकी करीब 38 हजार खातों में भी जल्द धनराशि पहुंच जाएगी। सवा चार लाख किसानों का डाटा सरकार को भेजा जा चुका है।
पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए गए, जिनके अच्छे परिणाम मिले हैं। जिन किसानों को योजना का लाभ नहीं मिला है, वह ब्लाॅक या बिलवा स्थित कार्यालय में अपने आवेदन कर सकते हैं--- डाॅ. दीदार सिंह, उप कृषि निदेशक।
यह भी पढ़ें- Bareilly: युवक पर फायरिंग मामले में 31 लोगों पर एफआईआर