नैनीताल: पंत पार्क में पंजीकृत 121 के अलावा अवैध फड़ों पर होगी कार्रवाई

नैनीताल: पंत पार्क में पंजीकृत 121 के अलावा अवैध फड़ों पर होगी कार्रवाई

नैनीताल, अमृत विचार। नगर पालिका सभागार में गुरुवार को अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल की अध्यक्षता में फेरी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पालिका के अन्तर्गत पंजीकृत 121 फड़ व्यवसायियों को पंत पार्क से गुरुद्वारा तक आवंटित स्थलों पर ही फड़-फेरी लगाये जाने के निर्देश दिये गये।

ईओ ने फड़ कारोबारियों से कहा कि समय से पूर्व व 121 के अलावा किसी के द्वारा फड़ लगाए गए तो उन पर पुलिस व पालिका प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा।

जल्द से जल्द वेंडिंग जोन का चयन कर प्रस्ताव नगरपालिका को देने को कहा है।
इस दौरान सीओ विभा दीक्षित,अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ोदा बीएसल चौहान, मल्लीताल कोतवाल डीवी सोलंकी, मल्लीताल व्यापार मंडल महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, हेम उपाध्याय,शिवराज नेगी,जितेन्द्र सिंह राणा,संजय कुमार,जमीर अहमद,केशी राम,महेश चन्द्र थुवाल आदि मौजूद रहे।