नकवी का विपक्षी दलों पर निशाना, बोले- हिट एंड रन के पेशेवर खिलाड़ी संसद में चर्चा नहीं चाहते

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जारी गतिरोध को लेकर सोमवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि हिट एंड रन के पेशेवर खिलाड़ी संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहते।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, घृणित अपराध पर साजिश करने वाले, ना मुल्क के, ना मानवता के, ना मणिपुर के हितैषी हैं और ना ही संवेदनशील हैं। हिट एण्ड रन के पेशेवर खिलाड़ी संवेदनशील विषय पर भी संसद में चर्चा के बजाय सड़क पर बहस करना चाहते हैं। नकवी ने कहा, संघीय व्यवस्था में संसद, विधानसभा, केन्द्र और राज्य की संवैधानिक जिम्मेदारी तय है।
मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाली घटना पर घटिया सियासत के पीछे भारत को बदनाम करने की हताश मानसिकता है। विपक्षी दल संसद के मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद के भीतर वक्तव्य देने और सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले तीन दिन दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई है।
ये भी पढे़ं- नोएडाः किशोरी के साथ बलात्कार, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल