नोएडाः किशोरी के साथ बलात्कार, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
On

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में 17 वर्षीय एक किशोरी के साथ एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किए जाने और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है।
नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल
थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि बीती रात एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ दीपक गुप्ता नामक व्यक्ति ने बलात्कार किया तथा अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
नाबालिग की मां ने लगाया बड़ा आरोप
किशोरी की मां ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी बेटी की अश्लील तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेशः नदी में अनियंत्रित कार गिरने से दंपति की मौत, बेटे की हालत गंभीर