जसपुर: गला घोटकर की गई थी आरिफ की हत्या
आरिफ हत्याकांड में सामने आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई पुष्टि

जसपुर,अमृत विचार। आरिफ हत्याकांड में रविवार को अहम जानकारी सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आरिफ की हत्या गला घोटकर की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तस्वीर साफ होने के बाद पुलिस अब खुलासे में जुट गई है।
जसपुर श्मशान घाट से आवास-विकास कालोनी को जाने वाले मार्ग स्थित एक बाग से घर से लापता हुए मोहल्ला नई बस्ती निवासी आरिफ पुत्र उमर का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई है कि आरिफ की हत्या गला घोट कर की गई।
पुलिस ने शव बरामद होने के अगले दिन शुक्रवार को मृतक आरिफ के भाई वसीम की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए 5 टीमें लगी हैं। एसओजी की मदद भी ली जा रही है।
150 कैमरों की फुटेज खंगाली
एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि पुलिस टीमें अभी तक करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी हैं लेकिन अभी सफलता हाथ नहीं लग पाई है।
पूछताछ का सिलसिला जारी
पुलिस आरिफ का शव मिलने के बाद से ही घटना की जांच में जुटी है। पुलिस अब तक शक के दायरे में आने वाले करीब डेढ़ दर्जन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और यह सिलसिला जारी है।