हल्द्वानी: पूजा करने गए लोगों को मंदिर में कैद किया, पूजा से रोका

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में कैद दो लोगों को आजाद कराया

हल्द्वानी: पूजा करने गए लोगों को मंदिर में कैद किया, पूजा से रोका

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सगे भाइयों के खिलाफ लिखी रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। पूजा करने गए कुछ लोगों को दबंगों ने मंदिर में कैद कर दिया और दोबारा मंदिर में न घुसने के लिए धमकाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैद लोगों को आजाद कराया और पीड़ित की तहरीर पर घटना करने वाले सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। 

पुलिस को दी तहरीर में मेडिकल चौकी रामपुर रोड निवासी भुवन चंद्र तिवारी ने कहा, बीती रात वह गांव के सार्वजनिक मंदिर में शैलेंद्र सिंह देउ पुत्र राजेन्द्र सिंह देउ के साथ पूजा कर रहा था। तभी पास में रहने वाले सगे भाई पूरन तिवारी और महेश तिवारी पुत्रगण पीडी तिवारी मंदिर में पहुंच गए। मंदिर में आने के लिए गलियां और ताला लगाकर पीड़ितों को मंदिर के अंदर बंद कर दिया।

आरोपियों ने मंदिर पर अपना अधिकार जताया और मंदिर में आने पर जान की धमकी दी। शोर सुनकर गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मंदिर से बाहर निकाला। आरोप है कि उक्त लोगों ने मंदिर के पास भूमि पर कब्जा कर दुकानें बनाई हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।