सुल्तानपुर : जमीन के विवाद में मारपीट, तीन महिलाएं घायल

सुल्तानपुर : जमीन के विवाद में मारपीट, तीन महिलाएं घायल

सुल्तानपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के अमरेथु डड़िया गांव में  जमीन के विवाद  को  लेकर हुई मारपीट में तीन महिलाएं घायल हो गई। मामले में पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

कोतवाली के अमरेथु डड़िया गांव की निवासी गीता पत्नी संतराम का विपक्षियों से जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि विपक्षी उनकी जमीन में गड्ढा खोदकर पिलर एवं दीवार बना रहे थे। मना करने पर शुक्रवार को लाठी-डंडों से मारा-पीटा। जिससे गीता, ललिता एवं प्रमिला को काफी चोटें आई। पीड़िता गीता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही जब्बू, चम्मू, पिंकू, प्रमोद, कल्लू, संदीप और निखिल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें -भदोही : छह साल की बच्ची से अश्लील हरकत करने पर बुजुर्ग को पांच साल की सजा