Uttarakhand Weather: भारी बारिश के चलते आया मलबा, प्रदेशभर के 313 मार्ग अवरुद्ध 

Uttarakhand Weather: भारी बारिश के चलते आया मलबा, प्रदेशभर के 313 मार्ग अवरुद्ध 

चमोली, अमृत विचार। उत्तराखंड में कई दिनों से भारी बारिश के चलते सड़कों पर मलबा आ गया है। प्रदेश की कुल 313 मार्ग बंद हैं। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग, टिहरी में लक्ष्मोली हिसरियाखाल जामणीखाल, तुणगी भटकोट मोटर मार्ग एवं गौमुख मोटर मार्ग सहित कई मार्गों में मलबा या गया है। 

 
कर्णप्रयाग में सड़क धंसने से हुआ गहरा सुराग 

कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे सड़क पर भूस्खलन हो गया जिस वजह से सड़क 15 मीटर नीचे धंस चुकी है। सड़क पर गहरा सुराग होने के कारण कर्णप्रयाग और गैरसैंण की ओर जाने वाले रास्ते बंद हो चुके हैं। दोनों तरफ वाहन भी फंस चुके हैं। चमोली पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से कार्यदाई संस्था को अवगत करा दिया गया है। एनएच के एई अंकित सागवान ने कहा कि कालीमाटी में सड़क का निरीक्षण करने के लिए मौके पर जेई को भेज दिया गया है।

 
बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह अवरुद्ध

चमोली जिले के गोपेश्वर में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग, पीपलकोटी, पागल नाला में अवरुद्ध हो गया है। हाईवे के दोनों ओर यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। हाईवे पर करीब 1500 तीर्थयात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं। हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई है। चमोली जनपद में मौसम सामान्य है और धूप खिली हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि हाईवे को जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।