पीलीभीत: ब्यूटी पार्लर संचालिका से छेड़छाड़, बचने को झगड़े का रूप देने की कोशिश...जानिए पूरा मामला 

पीलीभीत: ब्यूटी पार्लर संचालिका से छेड़छाड़, बचने को झगड़े का रूप देने की कोशिश...जानिए पूरा मामला 

पीलीभीत, अमृत विचार। दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर संचालिका से तीन शोहदों ने छेड़छाड़ की। जब उसने पुलिस बुलाने की कोशिश की तो उसके मोबाइल और ब्यूटी पार्लर का सामान तोड़ दिया। परिवार की महिलाओं को बुलाकर घटना को महिलाओं के बीच मारपीट का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

दर्ज कराई गई रिपोर्ट में क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर संचालित करती है। सत्रह जुलाई की सुबह दस बजे ब्यूटी पार्लर खोला ही था कि फहीम, रिजवान और मुन्ना आ गए। तीनों ने बुरी नियत से दबोच लिया और अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने लगे। जमीन पर गिराकर कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म करने की कोशिश की।

विरोध करने पर मारपीट की गई। इसके बाद ब्यूटी पार्लर में रखा सामान तोड़ने लगे। पीड़िता ने यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाने का प्रयास किया तो दोनों मोबाइल छीनकर तोड़ दिए। इतना ही नहीं परिवार की कुछ महिलाओं को बुलाकर पीड़िता की पिटाई करा दी, ताकि घटनाओं को महिला के झगड़े का रुप दिया जा सके।

भीड़ जमा होने पर आरोपी यह धमकी देकर भाग गए कि अगर उनकी बात नहीं मानी तो ब्यूटी पार्लर संचालित नहीं होने दिया जाएगा। आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की।  जिसके बाद मामले में छेड़छाड़, तोड़फोड़, मारपीट और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी बढ़ें- पीलीभीत: पति की मौत के बाद मददगार बना युवक, बढ़ाईं नजदीकियां और फिर किया दुष्कर्म

ताजा समाचार

Kanpur IIT कैंपस में नगर निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में हटवा रहे अतिक्रमण; पहले भी जारी हो चुकी नोटिस
Meerut: महिला ने प्रेमी साहिल के साथ पति को उतारा मौत के घाट, शव के 15 टूकड़े कर घर में दफनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
19 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन भारत और बांग्लादेश में मैत्री संधि से सहयोग के नये युग का हुआ था आगाज
प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से सड़ी बोरियों में छिपाकर लाई जा रही 1.80 क्विंटल गांजा की खेप एसटीएफ ने पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: घूस लेते स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
मध्यप्रदेश: बांध में नौका डूब जाने के बाद चार बच्चों सहित सात लोग लापता