शाजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में शोक की लहर

पुवायां, अमृत विचार। बंडा में हुई शादी से लौटते समय ट्रॉली की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के मोहल्ला कसभरा तकिया निवासी राजेंद्र का पुत्र विशाल(23) रविवार शाम अपने दोस्त निगोही रोड निवासी अनमोल पुत्र पुष्कर के साथ बाइक से बंडा के चिकटिया गांव गया था। जहां निगोही के गांव पकड़िया निवासी दोस्त की शादी थी। रात लगभग साढ़े 11 बजे वह खुटार होते हुए लौट रहा था।
रास्ते में सुनासर मोड़ पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। काफी देर बाद राहगीरों ने उन्हें होश में लाकर अस्पताल भिजवाया, जहां से विशाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रास्ते में विशाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मौसेरे भाई ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटना में बी फार्मा छात्र की मौत, दोस्त की मां घायल