पीलीभीत: पति की मौत के बाद मददगार बना युवक, बढ़ाईं नजदीकियां और फिर किया दुष्कर्म

पीलीभीत, अमृत विचार। पति की मौत के बाद अनुसूचित जाति की महिला की आर्थिक कमजोर स्थिति का फायदा उठाकर एक युवक ने मददगार बनकर करीबियां बढ़ाई। इसके बाद उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी के दो भाईयों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने दरिंदगी की वीडियो बना ली और कुछ फोटो भी खींच लिए थे। शिकायत करने पर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। अब तहरीर मिलने पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पीड़ित महिला ने दर्ज की गई रिपोर्ट में बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। उसके पति की 27 जनवरी 2022 को मौत हो गई थी। इसके बाद गांव का कमलजीत उर्फ कमलेश उसके घर आने लगा। परिवार की आर्थिक कमजोर स्थिति का फायदा उठाकर मद के बहाने करीबी बढ़ाई। आरोप है कि कमलेश ने मीठी बातों में फंसाकर दुष्कर्म किया और दरिंदगी का वीडियो बना लिया। कुछ अश्लील फोटो भी खींच लिए। इसके बाद से लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है। उसके कहे अनुसार काम न करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता है।
फरवरी 2022 से लगातार यौन शोषण करता आ रहा है। 11 जुलाई को कमलजीत के भाई सर्वेश व कुलदीप उसके घर में घुस आए और मारपीट की। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। दरिंदगी की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद से पीड़िता को आरोपियों से जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने मामले में कमलजीत उर्फ कमलेश, सर्वेश और कुलदीप के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, दुष्कर्म, गाली गलौज धमकाने और एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: टप्पेबाजों ने ठेकेदार को बनाया निशाना, कार में रखा ढाई लाख रुपये भरा बैग उड़ाया