तारुन को अयोध्या से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे

तारुन, अयोध्या/अमृत विचार। तारुन क्षेत्र में सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के दावे यहां की सड़कों के लिए खोखले साबित हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले सड़कों को अभियान के तहत गड्ढा मुक्त करने का बकायदा आदेश जारी हुआ था। यहां अयोध्या को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब है। इस सड़क से तीन कस्बों के लोगों का आना - जाना होता है।
तारुन वाया जाना बाजार हैदरगंज मार्ग की दूरी 12 किलोमीटर है। इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे ही दिखाई दे रहे हैं। प्रतिदिन दोपहिया, चार पहिया, स्कूली बसें, सवारी वाहनों, साइकिल सवारों सहित हजारों की संख्या में राहगीरों का आना जाना है। खास बात यह है कि अयोध्या शहर जाने के लिए हैदरगंज, जाना बाजार सहित तारुन क्षेत्रवासियों का मुख्य मार्ग है।
वहीं इसी सड़क पर आधा दर्जन परिषदीय विद्यालय सहित प्राइवेट स्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पछियाना भी स्थित है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीनिवास तिवारी, अमर सिंह, बीडीसी राजेंद्र यादव, प्रिंस सिंह, आशुतोष तिवारी, अरविंद यादव, शारदा दुबे, लक्ष्मण मोदनवाल, सोनू सोनी, मनोज मोदनवाल ने बताया बरसात के मौसम में सड़क पर जगह जगह गड्ढा होने की वजह से गड्ढों में पानी भर जाता है। जिससे लोग दुर्घटना का शिकार होने के साथ-साथ चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणवासियों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क बनवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-महराजगंज: 20 ग्राम हेरोइन के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार