CM मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का संयोजक बनाए जाने के सवाल पर कहा- मुंबई की बैठक में होगी तय

CM मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का संयोजक बनाए जाने के सवाल पर कहा- मुंबई की बैठक में होगी तय

पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का संयोजक बनाए जाने के सवाल पर कहा कि अभी यह सब कोई बात नहीं है जब अगली बैठक मुंबई में होगी तब आगे की चर्चा होगी ।

ये भी पढ़ें - मानसून सत्रः विपक्ष की रणनीति तय करने के लिए बृहस्पतिवार को होगी ‘इंडिया’ की पहली बैठक

सिंह ने विपक्षी दलों की बैठक के बीच दिल्ली में मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक बुलाने के बारे में कहा कि वह पांच साल तक राजग का हिस्सा रहे और आज तक पीएम मोदी ने एनडीए की कभी बैठक नहीं बुलाई।अब उन्हें बैठक बुलाने की चिंता क्यों हो गई । दरअसल उन्होंने घबराहट और हताशा में एनडीए की बैठक बुलायी ।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में लोकसभा की 23 सीटें हैं लेकिन वहां से 15-16 पार्टियों को उन्होंने एनडीए की बैठक में बुलाया । इस तरह की पार्टियों को वह बुलाते रहें । यह उनकी हताशा और घबराहट का ही परिचायक है । 2024 का लोकसभा चुनाव वह बुरी तरह से पराजित होंगे ।

 सिंह ने विपक्षी गठबंधन को भ्रष्टाचारियों के जुटान संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री खुद अपनी बातों को याद कर लें कि वह महाराष्ट्र में किसे भ्रष्टाचारी कह रहे थे । जब वह अमेरिका से लौटे थे तब महाराष्ट्र की चर्चा करते हुए उन्होंने किसे भ्रष्टाचारी कहा था और आज वे सब किसके साथ हैं इसका भी जवाब प्रधानमंत्री दे दें।

ये भी पढ़ें - नीतीश नाराज नहीं, यह है मीडिया का दुष्प्रचार, अफवाह फैलाने में BJP का साथ : JDU