मानसून सत्रः विपक्ष की रणनीति तय करने के लिए बृहस्पतिवार को होगी ‘इंडिया’ की पहली बैठक
नई दिल्ली। विपक्षी दलों के नए गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ के नेता संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तय करने के लिए बृहस्पतिवार को पहली बैठक करेंगे। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में 20 जुलाई की सुबह विपक्षी गठबंधन की बैठक होगी।
ये भी पढ़ें - गौहाटी हाईकोर्टः ईटानगर पीठ ने विधायक कारिखो क्रि के चुनाव को घोषित किया अमान्य
संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से आरंभ होकर 11 अगस्त तक चलेगा। विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चुनौती देने के प्रयास के तहत मंगलवार को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ नाम से नए गठबंधन की घोषणा की।
ये भी पढ़ें - नीतीश नाराज नहीं, यह है मीडिया का दुष्प्रचार, अफवाह फैलाने में BJP का साथ : JDU