आधी रात को शहर की सड़कों पर दौड़ता दिखा चीता, गांवों में दहशत...वीडियो वायरल
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक नर चीता तीन दिन से लापता है। चीते के गायब होने के बाद कूनो से सटे गांवों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग की टीमें उसे तलाश रही हैं। इधर, ये चीता श्योपुर शहर के बीचोंबीच आधी रात को विचरण करते देखा गया। मंगलवार देर रात एक कार सवार इस चीते के पीछे-पीछे काफी दूर तक चला और इस दौरान वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह नर चीता देंगदा और मोरडूंगरी के पास रविवार को पहुंचा था।
आधी रात को शहर की सड़कों पर दौड़ लगाता चीता कैमरे में हुआ कैद #MadhyaPradesh | #Video | #Cheetah pic.twitter.com/QRQHeivlpV
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 25, 2024
मंगलवार को यही चीता देर रात को श्योपुर शहर के बीचोंबीच सड़क पर चहलकदमी करते देखा गया। श्योपुर कलेक्ट्रेट के जाने वाले रास्ते पर वीर सावरकर स्टेडियम के सामने चीते को घूमते देखा गया। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह चीता मोर डूंगरी नदी में पानी पीने पहुंचा और फिर वापस उसी जगह पर लौट गया था। मध्यप्रदेश में कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल से निकलकर 90 किलोमीटर दूर श्योपुर के नजदीक पहुंचे चीते ने चार दिनों बाद शहर के रास्ते वापस जंगल की ओर रवानगी ले ली है। अब चीता वापस जंगल की ओर रुख कर गया है। बताया जा रहा है कि वह अब कूनो के बफर जोन में जा पहुंचा है।
ये भी पढ़ें- भाजपा सांसद ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक के लिए भारत रत्न की मांग