बरेली: करोड़ों गंवाने वाले पौने दो लाख निवेशक फिर निराशा में डूबे

बरेली: करोड़ों गंवाने वाले पौने दो लाख निवेशक फिर निराशा में डूबे

बरेली, अमृत विचार। चिटफंड कंपनियों के हाथों जिले में ठगे गए पौने दो लाख से ज्यादा निवेशकों की उम्मीदों को कोई सहारा नहीं मिल पा रहा है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री की ओर से दो दिन पहले सहारा के निवेशकों को उनकी डूबी रकम वापस दिलाने के लिए पोर्टल तैयार किए जाने का भरोसा दिलाए जाने के बाद बाकी निवेशक और ज्यादा निराशा में डूब गए हैं।

प्रशासन ने जनवरी से अप्रैल तक उन निवेशकों से एक फार्म पर यह ब्योरा भरवाया था कि कौन सी कंपनी उनकी कितनी रकम लेकर फरार हो गई। जिले भर के करीब पौने दो लाख लोगों ने ये फार्म भरकर प्रशासन के पास जमा किए थे। इन लोगों को उम्मीद थी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सरकार उनकी डूबी रकम वापस दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठा सकती है लेकिन दो दिन पहले अमित शाह की सिर्फ सहारा के निवेशकों के लिए घोषणा किए जाने के बाद बाकी कंपनियों में पैसा गंवाने वाले निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

बता दें कि सहारा को छोड़कर बाकी कंपनियों में डूबे पैसे का ब्योरा फिलहाल फार्मों की शक्ल में बोरों में कैद हो गया है। संस्थागत, वित्त, बीमा, ब्राह्य सहायतित परियोजना महानिदेशक के निर्देश पर इन निवेशकों के फार्म जमा कराए गए थे। उप्र वित्तीय अनुष्ठान में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम अधिनियम 2016 के क्रियान्वयन के लिए सक्षम प्राधिकारी नियुक्त एडीएम एफआर संतोष बहादुर सिंह की देखरेख में इन फार्मों की ऑनलाइन फीडिंग कराई जा रही है।

एडीएम दफ्तर से हटाकर फार्मखाना में रखे गए बोरे
बरेली दौरे पर आए मुख्य सचिव के कलेक्ट्रेट आने की संभावना के बीच एडीएम फाइनेंस कोर्ट कार्यालय में रखे निवेशकों के फार्मों काे अब फार्मखाना में रखवा दिया है। कहा जा रहा है कि यहां प्रत्येक निवेशक का रिकार्ड सुरक्षित रहेगा। नए बोरे मंगाकर फार्म उनमें भरे गए हैं।

ऑनलाइन फीड किया जा रहा है निवेशकों का डाटा
जिला प्रशासन निवेशकों का डाटा ऑनलाइन फीड करा रहा है। कलेक्ट्रेट के कंप्यूटर रूम में इसके लिए तीन कर्मचारी लगाए गए हैं। कई तहसीलों में भी ऑनलाइन फीडिंग हुई है। करीब 25 हजार से अधिक फार्मों का ऑनलाइन डाटा तैयार कर लिया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: मादक पदार्थ तस्कर अनीस समेत परिवार पर लगी गैंगस्टर

 

ताजा समाचार

फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक! 
संसद के बार-बार बाधित होने पर शिवराज सिंह ने जताई चिंता, कहा- कृषि और किसान पर चर्चा नहीं चाहता विपक्ष
पीलीभीत में पूर्णागिरि धाम जाने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, श्रद्धालु हो रहे परेशान
Ganga Mela 2025: ऐतिहासिक गंगा मेला में बिखेरी सांस्कृतिक विविधता, सैकड़ों सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने कैंप लगा गुलाल उड़ाया
कासगंज में एंटी करप्शन की टीम की बड़ी कार्रवाई, DDO का लिपिक 25 हजार रिश्वत लेते दबोचा
शाहजहांपुर: जलालाबाद में बाईपास बनाने का आदेश जारी, जाम से मिलेगी राहत