बरेली: मादक पदार्थ तस्कर अनीस समेत परिवार पर लगी गैंगस्टर

बरेली: मादक पदार्थ तस्कर अनीस समेत परिवार पर लगी गैंगस्टर

बरेली/भमोरा, अमृत विचार। भमोरा के मादक पदार्थ तस्कर अनीश, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। अनीश के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

गांव क्योना गौटिया निवासी अनीस अंसारी कभी मजदूरी करता था। देखते ही देखते करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन गया। कुछ समय पहले पुलिस ने उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए और करोड़ों की संपत्ति जब्त की। अब पुलिस ने अनीस, उसकी पत्नी फरजाना और पुत्र कय्यूम के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

ये भी पढे़ं- बरेली: 22 करोड़ से होंगे बिजली सुधार के काम, जर्जर तार और ओवरलोड की समस्या से मिलेगी निजात