अयोध्या : पीएसी-आरएएफ तैनात, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

अमृत विचार, अयोध्या । मोहर्रम को सकुशल निपटाने के लिए प्रशासनिक अधिकरियों की मंगलवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान एसएसपी राजकरण नैय्यर व अन्य संबंधित कार्यदायी विभागों के अधिकारियों और मुस्लिम संप्रदाय के नागरिक भी कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद रहे।
एसएसपी ने कहा कि मोहर्रम के मौके पर पुलिस के साथ-साथ पीएससी व आरएएफ के जवानों की भी आवश्यकतानुसार तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर न ध्यान दें, न फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयोजक भी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा प्रारंभ ना होने पाए।
अपर जिला मजिस्ट्रेट सलिल पटेल ने बताया कि इस वर्ष चंद्र दर्शन के अनुसार मोहर्रम की पहली तारीख 20 जुलाई एवं तदानुसार दसवीं तारीख 29 जुलाई को पड़ना सम्भावित है। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं, मौलानाओं व सम्बन्धित कमेटियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से सम्पर्क व संवाद करके शांति समितियों की बैठक समय से सम्बन्धित पुलिस थाना/चौकी में कराना सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त, नगर निगम व समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, सीईओ कैंट बोर्ड अयोध्या, जिला पंचायत राज अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश एवं शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था संबंधी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ताजिया के मार्गों को एक बार पुन: देख लें, मार्गों में यदि गड्ढे हों तो ठीक कराया जाय।
उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को ठीक कराने के कार्य को समय से पूर्ण करने तथा मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : पहली मोहर्रम के जुलूस पर बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें किन रास्तों पर होगा डायवर्जन