Ayodhya News : मसाले की खेती से किसानों को अधिक मुनाफा

Ayodhya News : मसाले की खेती से किसानों को अधिक मुनाफा

Ayodhya, Amrit Vichar : अखिल भारतीय समन्वित मसाला अनुसंधान परियोजना अंतर्गत मसाला फसलों की उन्नतशील खेती पर सोहावल तहसील के मंगलसी ग्राम के किसानों को प्रशिक्षित किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में यह प्रशिक्षण कृषि वैज्ञानिकों द्वारा आयोजित किया गया। 

अखिल भारतीय मसाला अनुसंधान के परियोजना अधिकारी डा. प्रदीप कुमार ने मसाला फसलों हल्दी, धनिया, मेथी आदि के उत्पादन तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मसाले की खेती करने में भारत विश्व भर में पहले स्थान पर है। मसाले की खेती के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाईं जा रही जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन और राष्ट्रीय कृषि योजना के तहत किसान  मसाले की खेती करें, इससे किसानों को अधिक मुनाफा होगा। एफपीओ एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपने उत्पादों का विक्रय करने पर किसानों को अधिक से अधिक फायदा होगा।

इस अवसर पर किसानों को मसाला फसलों की खेती से सम्बंधित साहित्य, धनिया व सौंफ का बीज, सब्जी किट का पैकेट तथा आम, आंवला, बेल आदि के पौधे निशुल्क वितरित किए गए। सब्जी वैज्ञानिक डा. धनंजय कुमार उपाध्याय ने सब्जियों के उन्नतशील बीज उत्पादन के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डा. हितेश कुमार, डा. मनोज कुमार आर्या, डा. प्रवीन कुमार व किसान शोभाराम, विजय प्रताप सहित लगभग 30 अनुसूचित जाति के किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Ayodhya News : कार की टक्कर से ऑटो पलटा, नर्सिंग की छात्रा की मौत, छह घायल

ताजा समाचार

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिलेंगे दो नए न्यायाधीश, इन नामों पर लगी मुहर
प्रयागराज: तकनीकी कारणों से मृतक कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों को चिकित्सा बिलों की प्रतिपूर्ति हेतु परेशान करना उचित नहीं- HC
बीजेपी विधायक नितिन नवीन का कटाक्ष, बोले- लालू को भारत रत्न नहीं ‘भ्रष्टाचार रत्न’ मिलना चाहिए
Lucknow News | लखनऊ में अवैध संबंधों के चलते सर्राफा व्यापारी की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
Bareilly: आरएसी ने सजाया इफ्तार का दस्तरख्वान...शहर की राजनीतिक हस्तियों ने भी दिया अमन का पैगाम
Bareilly News बरेली में शराब प्रेमियों की मौज! एक के साथ एक फ्री ऑफर ने मचाई हलचल