Gadarpur Firing Followup: फायरिंग करने के मामले में दो आरोपी दबोचे 

बंदूक, तमंचा व कारतूस बरामद किए 

Gadarpur Firing Followup: फायरिंग करने के मामले में दो आरोपी दबोचे 

गदरपुर, अमृत विचार। डैम पर महिलाओं से छेड़छाड़ करने के विरोध में फायरिंग करने के मामले में एएसपी व सीओ थाने में खुलासा किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को एक बंदूक, एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

एएसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह सीओ बाजपुर भूपेन्द्र भंडारी ने बताया कि 10 को कुलवंतनगर डैम के पास अभियुक्त इरफान पुत्र अख्तर अली, रंजीत सिंह उर्फ फौजी पुत्र रेशम सिह, सोनू संधु पुत्र कालू सिंह, नवी अहमद उर्फ नबिया पुत्र लियाकत अली, सफी अहमद पुत्र लियाकत अली, काका व मेजर सिह ने हथियारों से लैस होकर नंद राम पुत्र डोरी लाल निवासी कुलवंतनगर, गदरपुरा कॉलोनी थाना गदरपुर व उसके भाई तथा साथियों पर हमला कर दिया था।

जिसमें भोले, शिवम व क्रिश निवासी कुलवंतनगर गोली लगने से घायल हो गए थे। भोले के भाई नन्दराम ने इन लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। बुधवार को पुलिस ने डैम के निकट से रंजीत सिंह उर्फ फौजी पुत्र रेशम सिंह व इरफान अली पुत्र अख्तर अली निवासी कनकटा को असलहों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडेय, एसआई पूरन सिंह तोमर, एसआई भूपेन्द्र सिंह रसवाल, नारायण रावल, उमेश जोशी, संजीव कुमार, बलवंत सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: काशीपुर: 210 किलो मांस के साथ दो गिरफ्तार, तीन फरार