रुद्रपुर: पुलिस कस्टडी से भागे संजू पर 25 हजार का इनाम घोषित

इनाम की राशि बढ़ाने को आईजी रेंज को होगा पत्राचार

रुद्रपुर: पुलिस कस्टडी से भागे संजू पर 25 हजार का इनाम घोषित

रुद्रपुर, अमृत विचार। पर्स लूट और बाइक चढ़ाकर दरोगा को घायल करने के आरोपी फरार बदमाश पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इसके अलावा इनाम की राशि बढ़ाने को लेकर आईजी रेंज को पत्राचार करने का निर्णय भी पुलिस के आला अधिकारियों ने लिया है। साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने यूपी के कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। मगर, पुलिस को अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है।

बताते चलें कि 4 जुलाई को महिला का पर्स लूटकर भाग रहे बाइक सवार अंशु रस्तोगी और संजय कुमार उर्फ संजू उर्फ रघु को दबोचने के दौरान सिडकुल दरोगा मोहन भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, बाइक फिसलने के कारण दोनों आरोपी भी चोटिल हो गए थे। गुरुवार को अचानक सुबह करीब साढ़े सात बजे के आरोपी हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया था।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निगरानी में तैनात हेड कांस्टेबल, दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था और अधीनस्थों को फरार आरोपी पर इनाम घोषित करने का आदेश भी दिया था। जिसके बाद शुक्रवार की देर रात एसएसपी ने फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये की इनामी राशि पर अपने हस्ताक्षर किए।

वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के एसटीएफ, एसओजी और पुलिस की आठ टीमों को लगा दिया है। आरोपी पर सीमावर्ती इलाके के अलावा रुद्रपुर-पंतनगर में 27 लूट, बलात्कार, चोरी के 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं। शातिर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रामपुर, बहेड़ी, बरेली एवं मुराबाद सहित उसके गांव मीरगंज बरेली में भी कई स्थानों पर दबिश दी है।

फरार आरोपी संजू उर्फ संजय कुमार पर इनाम घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा आरोपी की गश्ती तलाश बनाकर आसपास के थानों-चौकियों सहित यूपी पुलिस को भी भेज दिया है। फरार की तलाश में पुलिस हर तकनीक व तरकीब का प्रयोग करेगी और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
-मनोज कुमार कत्याल, एसपी सिटी