रायबरेली : मीट मंडी को हटाकर नगर से बाहर स्थापित किए जाने की कवायद शुरू

रायबरेली : मीट मंडी को हटाकर नगर से बाहर स्थापित किए जाने की कवायद शुरू

अमृत विचार, रायबरेली । कस्बे के चंदापुर चौराहे के पास आबादी में स्थित मीट मंडी को हटाकर नगर से बाहर स्थापित किए जाने की कवायद शुरू हो गयी है। अब आस-पास के लोगों को गंदगी और बदबू से सहूलियत होगी।

गुरुवार को नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी एवं लेखपाल द्वारा कस्बे के दक्षिण दिशा की ओर जमीन चिन्हित कर आबादी से दूर मीट दुकानदारों को जगह निश्चित करने की योजना को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। मालूम हो की पूर्व में कई बार व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल द्वारा आबादी से मीट की दुकानों को हटाए जाने की शिकायत डीएम एवं राज्यपाल से लिखित रूप में की गयी लेकिन मीट दुकानों को हटाने से पूर्व आबादी से दूर मीट दुकानदारों की जगह की खोजबीन को लेकर राजस्व विभाग की कशमकश जारी रही।

गुरुवार को राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत टीम द्वारा जाकिर हुसैन नगर से आगे सुजातगंज मार्ग पर आठ बिस्वा जमीन मीट मंदी लगाने के लिए चिन्हित कर पैमाईश तथा जेसीबी से साफ-सफाई कराई गयी। मामले में ईओ अपर्णा मिश्रा ने बताया की नगर पंचायत की बंजर भूमि गाटा संख्या 1209 पर मीट मंडी स्थल का चयन कर शुक्रवार से आबादी स्थल पर लगी मीट की दुकानों को हटाने का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए मीट दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : बोतलों-टायरों और डिब्बों के जरिए छात्राओं ने उकेरी प्रतिभा

ताजा समाचार