अयोध्या : बोतलों-टायरों और डिब्बों के जरिए छात्राओं ने उकेरी प्रतिभा

अयोध्या : बोतलों-टायरों और डिब्बों के जरिए छात्राओं ने उकेरी प्रतिभा

अमृत विचार, अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया। उद्घाटन कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने किया।

आर्ट गैलरी में छात्राओं ने प्लास्टिक की बोतलों, डिब्बों इत्यादि से सजावटी सामग्री को बनाया, टायरों से बनी मेज को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रदेशों की कढ़ाई एवं चित्रकारी को बनाया। पुराने कपड़ों से निर्मित फोल्डर तथा कागज एवं धान से बने सुंदर आभूषणों को भी प्रदर्शित किया गया। संयोजन अधिष्ठाता डॉ नमिता जोशी के दिशा निर्देशन में डॉ पूनम सिंह, प्रभारी संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : 4 करोड़ खर्च, फिर भी अंडरपास से नहीं मिली राहत