पति को सताने लगा डर!...'PCS ज्योति मौर्या' की तरह न हो जाए बेवफाई, छुड़वाई पत्नी की कोचिंग
बक्सर। एसडीएम ज्योति मौर्या इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। आरोप है कि एसडीएम बनने के बाद ज्योति मौर्या ने अपने पति को किसी अन्य मर्द के लिए धोखा दिया, जिससे पूरे देश में चर्चा क विषय बनी हुई हैं।
पूरा मामला खुलने के बाद अब ज्योति मौर्या सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं, अब इसक परिणाम ये हुआ कि ज्योति मौर्या की वीडियो देखने के बाद बक्सर में एक पति ने अपनी पत्नी की कोचिंग इसलिए छुड़ा दी कि कहीं वो भी उसे छोड़ न दे। इसको लेकर पत्नी ने भी अपने पति को खूब समझाया, लेकिन पति नहीं माना, जिसको लेकर पत्नी ने थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है।
ये मामला बिहार में बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र का है। एसडीएम ज्योति मौर्या की सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद पिंटू ने अपनी पत्नी खुशबू की इस वजह से कोचिंग छुड़ा दी कि कहीं वो भी ज्योति मौर्या की तरह उसे छोड़ न दे। खुशबू ने अपने पति को बहुत समझाया कि मैं ऐसा नहीं करूंगी, पिंटू मानने को तैयारी ही नहीं हुआ। जब पति नहीं माना तो खूशबू थाने पहुंची और निवेदन करते हुए बोली कि साहव मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी। मै बेवफा नहीं हूं, मेरे पति को समझाओ कि मेरी कोचिंग न छुड़वाएं।
आपको बता दें, खूशबू और पिंटू की शादी 2010 में हुई थी, खूशबू पढ़ने में अच्छी थी, इसलिए पिंटू ने पढ़ाई कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उसने बीवीएससी की तैयारी प्रयागराज में रह कर करवाई, लेकिन जब ज्योति मौर्या का मामला खुला तो जमकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और इसी दौरान पिंटू ने ज्योति मौर्या की वीडियो देखी और तुरंत अपनी पत्नी खुशबू को घर बुला लिया
पति ने क्या कहा?
इस मामले में खुशबू के पति का कहना है कि उसने कोचिंग इसलिए छुड़ाई है कि अब उसके बास पढ़ाने के लिए पैसे नहीं है। वह अब आगे कोचिंग की पढ़ाई नहीं करा सकता।