बरेली: युवक ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पेड़ पर उसके शव को लटका देखकर परिजनों के होश उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना कैंट के चनेटा निवासी रिक्शा चालक चन्द्र पाल का 18 बर्षीय बेटा अभिषेक अक्सर पड़ोसी के घर पर रहता था। बीती रात उसने खेत में जाकर संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगा ली। जब इसकी जानकारी परिजनों को ही तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार वाले कुछ भी बताने से मना कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: खेत पर सोने गए युवक की हत्या, कुछ दिन पहले ट्यूबवेल लगाने को लेकर हुआ था विवाद