बरेली: खेत पर सोने गए युवक की हत्या, कुछ दिन पहले ट्यूबवेल लगाने को लेकर हुआ था विवाद

बरेली, अमृत विचार। खेत में पड़ी मड़ैया पर सोने गए युवक की कुछ लोगों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। युवक का मोबाइल फोन न उठने पर जब उसके बड़े भाई ने वहां जाकर देखा तो वह मृत पड़ा था। इसके शरीर में मिट्टी लगी हुई थी।
थाना अलीगंज के बरहा सरस के रहने वाले हरगोविंद ने बताया उसका छोटा भाई अरविंद खेत पर बनी मड़ैया पर सोने गया था। सुबह 5 बजे उसने अरविंद को फोन मिलाया लेकिन अरविंद का फोन नहीं उठा। जब उसने जाकर देखा तो अरविंद की चारपाई खेत मे पड़ी थी और उसका शव मिट्टी में सना हुआ मड़ैया में पड़ा था। उसका आरोप है कि कुछ दिन पहले उन लोगों का ट्यूबवेल को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी वजह से उसके भाई की हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: अलकेमिस्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट में लिखित दस्तावेज सौंपे, अब जल्द फैसले की उम्मीद