मुरादाबाद : पुलिसकर्मी ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में पीआरवी 112 में तैनात पुलिसकर्मी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही की शिनाख्त अमित कुमार पुत्र सोमपाल सिंह के रूप में की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जनपद अमरोहा के गजरौला निवासी अमित कुमार पुत्र सोमपाल सिंह ने रविवार सुबह मझोला थाना क्षेत्र के गली नंबर एक में चंद्र प्रकाश के मकान में दो महीने पूर्व लिए किराए के कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। शव को लटकता देख मकान मालिक की चीख निकल गई। हादसे की सूचना पर सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी मोहित चौधरी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौत सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस के द्वारा जानकारी में बताया कि मृतक सिपाही अमित कुमार डायल 112 में चालक के रूप में तैनात था और दो महीने से प्रकाश नगर में रह रहा था। सुबह 11 बजे उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिसकर्मी की मौत के बाद पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पीतल से बने उत्पादों की ली जानकारी