Sawan 2023: सावन के पहले दिन सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, जनकल्याण के लिए किया हवन-पूजन
.jpg)
अमृत विचार, गोरखपुर। सावन मास की मंगलवार यानी आज से शुरुआत हो गई है। सावन के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की उमड़ पड़ी हैं और इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। वहीं इस पावन अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह लोक-मंगल की प्रार्थना करते हुए सभी के लिए सुख-समृद्धि, शांति और आरोग्यता की कामना करते हुए रुद्राभिषेक किया।
सीएम योगी ने इस अनुष्ठान में 11 लीटर दूध, दही, घी, शक्कर, गंगा जल, शहद, गन्ने का रस और आम के रस से महादेव भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। साथ ही उन्होंने उन्हें धतूरा, भांग, बेलपत्र, सफेद कमल, लाल कमल, कनेर, शमी पत्र, दूब, कुशा, राई श्रीफल और गुड़हल भी चढ़ाया। इसके बाद सीएम योगी ने जनकल्याण के लिए हवन-पूजन किया।
बता दें कि गोरक्षनाथ मंदिर में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ रुद्राभिषेक की शुरुआत हुई। इसके बाद सीएम योगी ने महादेव और द्वादश ज्योतिर्लिंग का पूरे विधि-विधान के साथ षोडशोपचार पूजन अर्चन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनकल्याण के लिए हवन-पूजन किया और हमेशा की तरह उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान सीएम योगी ने गोशाला में गायों को दुलारा-पुचकारा और अपने हाथ से गुड़-चना खिलाया।
ये भी पढ़ें:- Sawan 2023: सावन के पावन महीने की हुई शुरुआत, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी