रामलीला के पहले ‘भरत’ पहुंचे अयोध्या

रामलीला के पहले ‘भरत’ पहुंचे अयोध्या

अयोध्या, अमृत विचार। मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी के हाथों भूमि-पूजन के बाद राम नगरी में प्रस्तावित रामलीला के ‘भरत’ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। कनौज के सांसद व पार्टी पदाधिकारी सुब्रत पाठक के साथ राम नगरी पहुंचे भोजपुरी सिनेमा जगत के चर्चित कलाकार व सांसद रवि किशन ने सरयू स्नान और दर्शन पूजन किया। …

अयोध्या, अमृत विचार। मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी के हाथों भूमि-पूजन के बाद राम नगरी में प्रस्तावित रामलीला के ‘भरत’ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। कनौज के सांसद व पार्टी पदाधिकारी सुब्रत पाठक के साथ राम नगरी पहुंचे भोजपुरी सिनेमा जगत के चर्चित कलाकार व सांसद रवि किशन ने सरयू स्नान और दर्शन पूजन किया।

प्रस्तावित रामलीला में भरत की भूमिका निभाने वाले भोजपुरी कलाकार रवि किशन ने कहा कि 17 अक्टूबर से राम नगरी में रामलीला का मंचन होगा। यह रामलीला ऐतिहासिक होगी। करोड़ों का खर्च होगा और मुंबई व बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार इसमें अभिनय करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राममय है, अयोध्या से हिंदुत्व का संदेश देश-विदेश में जाए और हर जगह भाईचारे का संदेश पहुंचे इसके लिए वह कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक के साथ दर्शन पूजन और राम लला का आशीर्वाद लेने आए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों सांसदों ने सरयू के उफान के दौरान जंजीर से आगे बढ़ कर स्नान किया और हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके पूर्व वह राम वल्लभाकुंज पहुंच अधिकारी राजकुमार दास से भी मिले।