अनन्या पांडेय ने बताया फिट रहने का राज, बोलीं- मैं कम खाती हूं क्योंकि मुझे वर्कआउट करना पसंद नहीं

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडेय ने अपने फिट रहने का राज बताया है। अनन्या पांडेय से जब पूछा गया कि वह खुद को कैसे मेंटेन रखती हैं तो उन्होंने कहा, मैं कम खाती हूं क्योंकि मुझे वर्कआउट करना पसंद नहीं है।
हालाँकि, कम खाना भी अच्छा नहीं है, इसलिए हर किसी को अपने मन भर खाना चाहिए और वह वर्कआउट करना चाहिए जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। अनन्नया पांडेय ने बताया वैसे मुझे खूब खाना पसंद है, लेकिन डाइट के लिए कम खाना पड़ता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। तब से लेकर अब तक अनन्या ने बहुत कम फिल्मों में ही काम किया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। अपने काम से ज्चादा एक्ट्रेस अपने डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
बता दें कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर काफी समय से अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, रूमर्ड कपल ने इन खबरों पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया था। लेकिन दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri: भूतनी के प्यार में पागल हुए रितेश पांडेय, फिल्म ‘तू तू मैं मैं का फर्स्ट लुक आउट