पीएम मोदी आज शहडोल में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की करेंगे शुरूआत 

पीएम मोदी आज शहडोल में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की करेंगे शुरूआत 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि शनिवार को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे जहां वह शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे। 

इस मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से जनजातीय आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है। यह 2047 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को समाप्‍त करने के सरकार के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा आम बजट 2023 में की गई थी। इसे देश के 17 राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, उत्तर प्रदेश, केरल, बिहार और उत्तराखंड के 278 जिलों में कार्यान्वित किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्डों के वितरण का भी शुभारंभ करेंगे। आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश भर के शहरी निकायों, ग्राम पंचायतों और विकास प्रखण्डों में किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान कल्याणकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है। 

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री रानी दुर्गावती को भी श्रद्धांजलि देंगे जो 16वीं सदी के मध्य में गोंडवाना की शासक थीं। उन्हें एक वीर, निर्भीक और साहसी योद्धा के रूप में स्‍मरण किया जाता है, जिन्होंने मुगलों के विरूद्ध स्‍वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी। एक अनूठी पहल के रूप में प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और जनजातीय समुदाय, स्वयं सहायता समूहों के अग्रणी व्‍यक्तियों, पेसा समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लब के कप्तानों के साथ परस्‍पर बातचीत करेंगे। 

ये भी पढ़ें- केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ‘आप’ सरकार, 3 जुलाई को जलाएंगे कॉपी